PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
तखतगढ़-आहोर मे पिछले 8 दिनों से अलसुबह गुलाबी ठंड के बिच संत नागा बाबा का ठंडे पानी की मटकियों से कर रहे जलधारा तप अभिषेक
निकटवर्ती आहोर मुख्यालय के खारा रोड पर स्थित पीपलेश्वर महादेव एवं बाला हनुमान मंदिर प्रांगण में बजरंग मित्र मंडल सेवा समिति के तत्वावधान में पिछले एक सप्ताह से बहुत ही शानदार धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है। जिस मे जलधारा तप अभिषेक के तहत हर रोज अलसुबह गुलाबी ठंड के बिच सैकड़ो सनातन धर्म प्रेमियों एवं भक्तों द्वारा नागा बाबा संत का ठंडे जल से अभिषेक किया जा रहा है।
गुरुवार को जलधारा तप अभिषेक के आठवे दिन अलसुबह पांच बजे भक्तों द्वारा 44 मटकियों के ठंडे जल से देवतरा मठ के नागा बाबा पूरणभारती महाराज का जलधारा अभिषेक किया गया। भक्तों ने बताया कि पहले दिन 9 मटकी से जलधारा अभिषेक तप शुरू हुआ था। जो दूसरे दिन 14 मटकी, तीसरे दिन 19 मटकी, चौथे दिन 24 मटकी, पांचवें दिन 29 मटकी और छठें दिन 34 मटकी सातवे दिन 39 ओर आठवे दिन अलसुबह 44 मटकियों के जल से अभिषेक किया गया। जिस मे हर रोज पांच मटकी बढ़ाई जा रही है।
इसके तहत तप के अंतिम दिन 108 मटकियों के जल से संत की जलधारा अभिषेक किया जाएगा। इस दौरान मंदिर प्रांगण में रात्रि में संत महापुरुषों के सानिध्य में भक्ति संध्या का आयोजन होगा। जिसमे बजरंग मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं और गामवासीयो बढ़ चढ़ के पुरे उत्साह के साथ पुण्य कार्य मे भागीदारी निभा रहे है। जलधारा तप अभिषेक 18/12/2024 तक चलेगा।