PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/अमृत सिंह रावणा राजपूत
जालोर ACB टीम की कार्रवाई, आहोर कृषि उपज मंडी का सेल्समैन ट्रैप, ACB ने सेल्समैन भंवरसिंह को 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, मूंग की पैदावार की बोरियों (कट्टों) को मंडी में तोलकर खरीदने की एवज में मांगी थी रिश्वत, ACB ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू ACB जोधपुर के DIG हरेंद्र महावर के सुपरविजन में ACB जालोर के ASP मांगीलाल राठौड़ ने कार्रवाई को दिया अंजाम।
ACB की कार्रवाई
कृषि उपज मंडी का सेल्समैन ट्रैप, ACB ने सेल्समैन भंवरसिंह को 9 हजार की घूस लेते दबोचा, मूंग की पैदावार की बोरियों,कट्टों को मंडी में तोलकर खरीदने की एवज में मांगी थी घूस, ACB ASP मांगीलाल राठौड़ ने दिया कार्रवाई को अंजाम