PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 14 वर्षीय छात्र छात्रा शतरंज एवं सॉफ्ट बॉल का हुआ समारोहपूर्वक शुभारंभ*
तखतगढ 7 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) केशव विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय आहोर के तत्वावधान में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र छात्रा खेलकूद सॉफ्टबॉल व शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर के खेल मैदान में रविवार को समारोह पूर्वक हुआ। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव प्रधानाध्यापक नवीन दवे ने प्रतिवेदन पढ़कर बताया कि विभिन्न विद्यालयों के सॉफ्टबॉल छात्र वर्ग में 6, व छात्रा वर्ग में 3, शतरंज छात्र वर्ग में 28, व छात्रा वर्ग में 15 टीमें,कुल 52 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुजाराम प्रजापत, विशिष्ठ अतिथि के रूप में सीबीईओ मनोहर सिंह मेहरू उपस्थित थे । उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए खेल से शारीरिक , व मानसिक विकास की बात कहीं। खेल ही वो माध्यम है जिससे डिप्रेशन जैसी समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है। खेल ही हैं जहां हार को सहज भाव से और जीत को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार किया जाता है। खेलों में अपनी मेहनत के दम पर भविष्य संवारा जा सकता है। उद्घाटन मैच सॉफ्टबॉल छात्रवर्ग में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमान शाला आहोर ने केशव विद्या मंदिर आहोर को हराया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिठुडा ने संस्कार पब्लिक स्कूल आहोर को हराया । इस अवसर पर खेल संयोजक परबत सिंह भाटी ,हनुमान जाट, शारीरिक शिक्षक भंवरलाल,सीमा परिहार,चंद्रेश धनकड़,सूरज कुमार कार्यालय कार्मिक प्रकाश कुमार माली,महेंद्र जीनगर , उपस्थित थें। प्रतियोगिता को लेकर विद्यालय व ग्रामीणों में काफी उत्साह हैं।