
PALI SIROHI ONLINE
रावणा अमृत सिंह/खीमाराम मेवाडा
आहोर श्री श्री 1008 अभयदास जी महाराज तखतगढ़ व श्री श्री 1008 ईश्वरनाथ जी महाराज जालोर के सानिध्य में गर्ग गुरु ब्राह्मण समाज विकास संस्थान जालोर का आठ दिवसीय द्वितीय ज्योतिष एवं कर्मकाण्ड आवासीय शिविर का हुआ आगाज*
आहोर /अमृत सिंह रावणा-राजपूत।जालोर.गर्ग गुरु समाज विकास संस्थान एवं नक्षत्र ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान जोधपुर के सयुक्त तत्वावधान में 8 दिवसीय ज्योतिष एवं कर्मकांड आवासीय शिविर का शुभारंभ श्री श्री 1008 अभयदास जी महाराज तख़तगढ़ व श्री श्री 1008 ईस्वरनाथ जी महाराज के सानिध्य में आज भीनमाल रोड स्थित गर्ग आश्रम शिव मंदिर में शुभारंभ हुआ । गर्ग समाज के नगर अध्यक्ष भागीरथ गर्ग ने बताया कि सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा भगवान गणेश व गर्गाचार्य ऋषि के सामने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग गर्ग समाज के सरक्षक श्यामसुन्दर सोलंकी व गर्ग समाज ज़िलाध्यक्ष हडमता गर्ग के निर्देशानुसार 8 दिवसीय ज्योतिष शिविर में प्रशिक्षु को संबोधित करते हुए अभय दास जी महाराज ने कहा कि हमे सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना होगा एवं हमे ज्योतिष के बारीकियों को सीखना होगा जिससे हिंदू धर्म का प्रचार कर सके ।इस अवसर पर ईसवार नाथ जी ने कहा कि गर्ग समाज द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम करने से हिंदू धर्म में ज्योतिष एवं नक्षत्र की जानकारी होगी तब ही देश में सनातन धर्म का प्रचार होगा ।इस अवसर पर राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि हमे अपने पूर्वजों के द्वारा सिखाई गई विधा को आगे बढ़ाते हुए ज्योतिष कार्य को आगे बढ़ाना होगा उन्होंने कहा कि में इस ज्योतिष कार्य के लिए हमेशा सहयोग करता रहूँगा । इस अवसर पर गर्ग समाज के सरक्षक श्यामसुन्दर सोलंकी ने कहा कि हमारे समाज का ज्योतिष एवं नक्षत्र के प्रति प्राचीन काल से हमारा कर्म था है है और यह कार्य गेम सतत चलाना होगा हमे इस प्रकार के कार्यक्रम करने से ज्योतिष एवं कर्मकांड की जानकारी होगी जिससे हिंदू धर्म का प्रचार होगा ।
इस अवसर पर वाचनाराम एक्स एन साब ,गणपत सिंह बागेडिया ,वचनाराम रिछोली राज ज्योतिषी अभिषेक जोशी व गिरीश दवे ने संबोधित किया । इस अवसर पर मिस्रीलाल गर्ग छागन लाल , हडमताराम ,भूराराम गर्ग नेनमल गर्ग सुभाष गर्ग गोपीलाल गर्ग सुरेश थावला,नोपाराम गर्ग राजू गर्ग जितेंद्र गर्ग ,धर्मेंद्र गर्ग जगजीवन गर्ग पारस गर्ग प्रताप गर्ग प्रवीण गर्ग , विजयराज गर्ग, फुटरमल गर्ग मदाराम गर्ग महेश गर्ग ओमप्रकाश गर्ग ,रमेश गर्ग कैलाश गर्ग मांगीलाल गर्ग हरशन गर्ग देवेंद्र गर्ग रूपाराम गर्ग गोपाराम गर्ग भरत गर्ग राजेश गर्ग राजशेखर गर्ग मनीष गर्ग चंद्रप्रकाश गर्ग , सहित समाज बंधु मोजूद थे ।




