PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक आहोर में विधि विधान पूर्वक गणपति स्थापना सम्पन्न*
तखतगढ 7 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) विद्या भारती विद्यालय आदर्श शिक्षण संस्थान जालोर द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक, आहोर में गणेशोत्सव प्रधानाचार्य निर्मल सिंह भाटी, सह प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह राठौड़, की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ
सुख समृद्धि के देव गणपति जी, सहित सरस्वती भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम संचालन शिक्षक प्रिन्स बोहरा ने पूजा पाठ कर गणपति जी की स्थापना की तथा महाआरती का आयोजन कर पूर्व छात्र परिषद् सदस्य विक्रम सिंह सेदरिया द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। विद्या मंदिर शिक्षिका मानसी राजपुरोहित ने गणेश चतुर्थी पर्व की महत्वता को बताते हुए भगवान गणेश के आध्यात्मिक स्वरूप के बारे आध्यात्मिक स्वरूप के बारे में बताया ।भगवान गणेश विघ्नहर्ता है कोई भी शुभ कार्य करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। प्रधानाचार्य निर्मल सिंह भाटी ने बोधकथा सुनाकर भगवान के आदर्शो को जीवन में उतारने की बात बालकों को कही और उस अनुसार जीवन जीने की शिक्षा दी
विद्या मंदिर के भैयाओं बहिनों, आचार्यों ने गणेश वंदना स्तुति करते हए भगवान गणेश के अनेक भजनों को सुनाकर विद्या मंदिर वातारण भक्ति मय कर दिया । कार्यक्रम में कविता रावल, प्रभु सिंह, मुकेश बोहरा, कुलदीप सिंह, योगेश व्यास, कैलाश जीनगर, शकुंतला मांगलिया, वचन मेघ, राजेंद्र गर्ग, ओमप्यारी प्रजापति, ईश्वर सिंह, सुप्रिया दवे,गुमान सिंह, विद्या मंदिर भैया, बहिन, अभिभावक, उपस्थित रहें।