PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/अमृत सिंह रावणा राजपूत
जालोर जिले के आहोर तहसील के बांकली बांध में डूबने से 2 लोगो की मौत, बांकली बांध में पैर फिसलने से नानी व दोहिता पानी मे अचेत हुए थे अचेत हालत में दोनों को पाली बागड़ चिकित्सालय रैफर किया गया जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई, घटना में नानी दोहिते की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीँ दोनों शवो को पाली बागड़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान खुटानी भीलों की ढाणी निवासी इंद्रा देवी (47) पत्नी राजाराम भील और उसके दोहिते छोगाराम (13) पुत्र रामलाल भील के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों जालोर जिले के आहोर तहसील स्थित बाकली बांध पर भैंस को पानी पिलाने गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में जा गिरे।

