
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
गुडाइन्द्रपुरा से गोगरा सीमा तक सड़क निर्माण कार्य का विधायक राजपुरोहित सहित अतिथियों की मौजूदगी में हुआ भूमिपूजन,
आसपास के दर्जनों गाँवों के लोगों को होगी आवागमन में सहूलियत:- किसानों को कृषि मंडी तक पहुँचने में मिलेगी सुविधा –
तखतगढ 22 मई;(खीमाराम मेवाडा) आहोर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम गुडाइन्द्रपुरा में गुरूवार को विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य माधोसिंह नारवणा, सरपंच हुकमसिंह राठौड़, पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारियों एवं अतिथियों की मौजूदगी में गुडाइन्द्रपुरा से गोगरा (जिला सीमा तक )सडक निर्माण कार्य (स्वीकृत राशि 240.00लाख) का वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ भूमि पूजन कर कार्य का शुभारम्भ किया गया। वही भूमि पूजन समारोह में विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने संबोधित करते हुए कहा कि अब गुडाइन्द्रपुरा से गोगरा (जिला सीमा तक)डामरीकरण सडक निर्माण कार्य होने से क्षेत्र के दर्जनों गाँवो के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी वही किसानो को कृषि उपजमंडी सुमेरपुर व तखतगढ तक आवागमन में आसपास के गाँवों के लिए सहूलियत मिलेगी।
गुडान्द्रपुरा से गोगरा तक सडक निर्माण कार्य की पिछले लम्बे समय से ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी। वही भंवरसिंह कवलां ने समारोह को संबोधित करते हुए कहां कि विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने सडक के निर्माण सहित क्षेत्र के लोगो की मांगों को पुर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है स्थानीय विधायक का ग्रामीणों ने आभार व्यक्त करते हुए विकास पुरूष बताया। वही सरपंच हुकम सिंह राठौड़ ने संबोधन में कहा कि यह भूमि पूजन कार्यक्रम को वर्षो तक पीढियां याद करेगीं, क्योंकि गुडाइन्द्रपुरा से गोगरा सडक निर्माण की मांग पिछले 25वर्षों से की जा रही थी जो अभी पुर्ण होने जा रही हैं इस कार्य के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया गया।
वही इस मौके आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य माधोसिंह नारवणा, सरपंच हुकम सिंह राठौड़, भाजपा जिला मंत्री जितेन्द्र सरगरा, भंवरपुरी गोस्वामी, रामसिंह पांचौटा, भंवरसिंह कवलाँ, रावाराम माली कवलाँ, पुर्व मंडल अध्यक्ष मांगीलाल राव, शैतान सिंह आकोरापादर, पप्पू सिंह दहिया,मंगलसिंह भाटी,मोहनलाल मीणा,मांगीलाल देवासी, भीखाराम वावदरा,बाबुसिंह गुडाइन्द्रपुरा, महावीर सिंह, जोगाराम कुमावत, शंकरपुरी गोस्वामी, मोहनलाल कुमावत,सहित भाजपा के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे। वही इस मौके विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक, ठेकेदार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।