PALI SIROHI ONLINE
आहोर /अमृत सिंह रावणा-राजपूत
भेड़ों में फैल रही वायरल बीमारी पर चिंतित विधायक छगनसिंह राजपुरोहित पशुपालन मंत्री को पत्र लिख कर मांगी त्वरित कार्रवाई।
आहोर /अमृत सिंह रावणा-राजपूत।.
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेशभर में भेड़ों में फैल रही गंभीर वायरल बीमारी को लेकर पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से विशेष व्यवस्था करने की मांग की है।
विधायक राजपुरोहित ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में भेड़ों में एक भयंकर वायरल डिज़ीज़ तेजी से फैल रही है, जिससे पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। यह बीमारी अत्यधिक संक्रामक है और एक पशु से दूसरे पशु में तेजी से फैल रही है। इसके चलते अनेक भेड़ें बीमार हो चुकी हैं तथा बड़ी संख्या में उनकी मृत्यु भी हो रही है।
उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के गांव गुडारामा, भंवरानी, उम्मेदपुर सहित संपूर्ण क्षेत्र में यह बीमारी गंभीर रूप से फैल चुकी है। अब तक लगभग 2000 भेड़ें बीमार हो चुकी हैं और 300 से अधिक भेड़ों की मृत्यु हो चुकी है। स्थानीय पशु चिकित्सकों द्वारा उपचार के प्रयास किए जा रहे हैं, परंतु सीमित संसाधनों और दवाइयों की कमी के कारण सभी पशुओं का उपचार एक साथ संभव नहीं हो पा रहा है।
विधायक राजपुरोहित ने मंत्री से आग्रह किया है कि क्षेत्र में तत्काल विशेष चिकित्सकीय टीम भेजी जाए तथा पर्याप्त एंटीवायरल दवाइयों और टीकों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि बीमारी पर शीघ्र नियंत्रण पाया जा सके और पशुपालकों को आर्थिक नुकसान से राहत मिल सके।

