PALI SIROHI ONLINE
जालोर-आहोर के मालगढ में स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल के पोषाहार में सोमवार को इल्लियां व कीड़े मिलने का मामला सामने आया था। जिसको लेकर नोरवा सरपंच वागाराम व ग्रामीणों ने स्कूल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिसके दूसरे दिन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर सिंह मेहरू व भाद्राजून तहसीलदार लादाराम ने मौके पर पहुंच कर पोषाहर का जायजा लिया। पोषाहर में इल्लियां व कीड़े मिलने पर स्कूल के प्रिंसिपल को हटा दिया गया।
भाद्राजून थाना क्षेत्र में मालगढ़ स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पोषाहर में इल्लियां मिलने का मामला सोमवार को सामने आया था। ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को आहोर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहरसिंह मेहरू व भाद्राजून तहसीलदार लादाराम पंवार सहित नौरवा सरपंच ने स्कूल में पहुंच कर पोषाहर का जायजा लिया। वहीं, पोषाहर में इल्लिया मिलने पर प्रिंसिपल पर कार्रवाई करते हुए नोटिस दिया और स्कूल से हटा कर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आहोर कार्यालय में लगाया गया।
उन्होंने बताया कि इल्लियां व कीड़े मिलने के कारण पोषाहर को हटा दिया गया है। उसकी जगह दूसरा पौषाहार भिजवाने के लिए आदेश करा दिए गये। इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
इसके अलावा नौरवा सरपंच सहित स्कूल के छात्रों ने पोषाहर समय पर व पुरा नही पकाने व शिक्षक समय पर नही आने सहित स्कूल स्टाफ पर विभिन्न आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।