PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
गोगरा माईनर 2 टेल के खेतो को सिंचाई के लिए नही मिल रहा पर्याप्त पानी: गोगरा माईनर 2 टेल आरडी 24000 के किसानो की बाराबंदी हो रही प्रभावित
तखतगढ 11 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा)आहोर उपखण्ड क्षैत्र के ग्राम रोडला के गोगरा माईनर 2 आरडी 24000 के किसानो की गोगरा नहर की बाराबंदी के 6 दिनों बाद भी टेल पर रकबा सिंचाई से वंचित रह रहा है। किसानों की शिकायत पर विभागीय अधिकारियो द्वारा मात्र आश्वासन ही मिल रहा है। जवाई सिंचाई नहर प्रणाली के 6 दिनों के बाद भी टेल के किसानो को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। टेल आरडी 24000 के किसान रमेश कुमार घाँची ने बताया कि जवाई सिंचाई नहर की बाराबंदी की पिछले 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी टेल के खसरा नंबर 1179/517 खेत का रकबा 1.25 हैक्टेयर के खेत की बाराबंदी का आधा समय गुजर जाने के बाद भी खेत सिंचाई से वंचित है।
वीडियो
वही आरडी 24000 के खेतोँ के किसानो की बाराबंदी प्रभावित होने से किसानों में भारो रोष है। टेल के किसानो ने बताया कि विभागीय अधिकारियो द्वारा मात्र आश्वासन ही मिल रहा है किसानो की समस्या जस की तस बनी हुई है। वही टेल का गेंज मेंटेन नही होने से किसानो की समस्या को लेकर सरपंच हुकमसिंह राठौड़ भी मोके पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियो को किसानो की समस्या से अवगत करवाया गया। गौरतलब रहे की इस बार तो 4400 एमसीएफटी से 22 -22 दिन की 4 पाण मिलने के उपरांत भी किसानों के खेत सिंचाई से वंचित होते जा रहे हैं।
लेकिन जल संसाधन विभाग जंवाई खण्ड के अधिकारियो की उचित माॅनिट्ररिंग नही होने किसानो को सिंचाई से वंचित रहना पड रहा है। जिसमें 4 नवंबर को नहर खुलने के बाद 5 नवंबर को बिटिया माइनर आरडी 23000 राइट के टेल के किसान जेठाराम कुमावत के खेत मे 5.2 बजे बाराबंदी शुरू हो गई लेकिन पानी नहीं पहुंचा। और बाराबंदी शुरू होने के 4 घंटे देरी से रात 9:10 पर पानी खेत मे पहुंच। जिससे 12 बीघा में मात्र दो बीघा जमीन सिंचित हुई। इसी तरह तखतगढ़ नहर के बलाना सरहद आरडी 11000 लेफ्ट के पाइप पर भी बलाना निवासी किसान जालमसिंह ने बताया था की नहरो का गेज सही मेंटेन नहीं होने से 30 घंटो में मात्र 9 बीघा जमीन चिंतित हुई है। और यही स्थिति सभी पाइपों पर बनी हुई है। जो 4 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है। और अब गोगरा नहर टेल और गोगरा माइनर 2 के आरडी 24000 के किसानो की बाराबंदी के 6 दिनों बाद भी टेल पर रकबा सिंचाई से वंचित रह रहा है।
बाइट- गोगरा माइनर 2 के आरडी 24000 के किसान