PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
दो जिलों की सीमा पर आहोर के रसियावास खुर्द के ग्रामीण आजादी के 78 साल बाद भी पक्की सड़क से वंचित
कृषि मंडी से जोड़ने वाली मात्र ढाई- तीन किलोमीटर की सड़क के लिए शिकायत करते-करते कई साल गुजर गए
बारिश के मौसम में तो आमजन के लिए बड़े बडे खड्डों से हर पल खतरों से खेलने कम नहीं है
तखतगढ 24 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) विधानसभा सुमेरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिटिया से रसियावास खुर्द गांव जो की जालौर जिले के आहोर तहसील के अंतर्गत रसियावास खुर्द से पाली जिले के सुमेरपुर तहसील के अंतर्गत बिठिया तक मात्र ढाई तीन किलोमीटर सार्वजनिक रास्ते पर सड़क के लिए शिकायत करते-करते कई साल गुजर गए और उनके जूते तक कि गए लेकिन आजादी के 78 साल बाद आज भी लोग लोग पक्के सड़क निर्माण से वंचित है। जहां शासन प्रशासन के उदासीनता के कारण कृषि मंडी सुमेरपुर से जोड़ने वाली इसी मुख्य सड़क का डामरीकरण नहीं होने से बारिश के मौसम में तो आमजन के लिए बड़े बडे खड्डों से गुजरकर हर पल खतरों से खेलने कम नहीं है। इस गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार को आहोर क्षेत्र आलावा में आयोजित हो रहे बहुजन सम्मान समारोह के अवसर पर बहुजन विकास संघर्ष समिति के तत्वावधान मे समिति के अध्यक्ष रसियावास खुर्द जवानाराम परिहार, हिमताराम गर्ग, पुखराज भोपाजी एवं सीमा राम और बाबूलाल गोमतीवाल सहित समस्त ग्राम रसियावास खुर्द के तकरीबन 7 दर्जन ग्राम वासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित को हस्तायुक्त ज्ञापन सौंप कर ज्ञापन में बताया कि जालौर जिले के आहोर तहसील के अंतर्गत रसियावास खुर्द से पाली जिले के सुमेरपुर तहसील के अंतर्गत बिठिया तक मात्र ढाई तीन किलोमीटर का सार्वजनिक रास्ते का सडक निर्माण कई वर्षों पहले बन चुका था। तथा समय समय पर उसका नवीनीकरण भी होता रहा हैं।
लेकिन उक्त सडक को जोडने वाली सीमा ग्राम बिठिया तहसील सुमेरपुर पाली के अधीनस्थ है। जो 1947 भारत आजादी से 78 वर्षों तक अभी भी इस ग्राम रसियावास खुर्द को कृषि मंडी सुमेरपुर से जुड़ी इस मुख्य सड़क की सुविधा ग्रामवासीयों को आज भी नहीं मिल रही। जिसके कारण आजतक ग्राम वासियों को कई भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है। जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीण जनता को रोजगार, महिलाओं के चिकित्सा व किसानों को अपनी फसलों की बिक्री हेतु कृषि मंडी तक जाने में काफी समस्याओं को झेलना पड़ता है। बारिश के मौसम में तो इसी मार्ग पर बड़े बडे खड्डों से हर पल दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।
— 15 साल से डामरीकरण की उठा रहे मांग, दरअसल सुमेरपुर उपखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिटिया के आहट तहसील के अंतर्गत रसियावास खुर्द तक की मात्र ढाई तीन किलोमीटर कच्चे मार्ग का डामरीकरण पक्का निर्माण को लेकर तकरीबन 15 सालों से सुमेरपुर एवं आहोर क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिज्ञ नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों द्वारा तत्कालीन काबीना मंत्री बीना कांक से लेकर अब तक जितने भी विधायक सांसद एवं शासन प्रशासन तक शिकायत कर कर जूते तक जीत गए हैं। लेकिन आज तक किसी भी शासन प्रशासन के नुमाइंदे ने इस और किसी प्रकार का ध्यान नहीं देकर मात्र चुनाव के दौरान भोलीभाली जनता से झूठे वादे कर सिर्फ वोट बैंक बना कर रखा है।
— कैबिनेट मंत्री कुमावत को भी दे चुके हैं ज्ञापन, रसियावास निवासी रेवा शंकर ने बताया कि रसियावास खुर्द से बिटिया तक का सार्वजनिक मार्ग जो की सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है। जिसका डांगरीकरण पक्का निर्माण को लेकर पिछले कई वर्षों से मांग उठाई जा रही है साथ ही इस गंभीर समस्या को लेकर हाल ही में 6 महीना पूर्व वर्तमान सुमेरपुर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के गुजरात क्षेत्र में होने से उनके निवास स्थान पहुंचकर लिखित शिकायत करने के उपरांत भी मामला जस का तस है। जबकी कैबिनेट मंत्री द्वारा हाल ही में जिले में कई सड़कों पुलियों के नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य भी स्वीकृत करवा रखे हैं। तो 3 किलोमीटर की सड़क क्या स्वीकृत नहीं हो सकती

