PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
बाबा रामसा पीर के भक्तों का रैला,जय बाबा री जयघोष के साथ पैदल जत्था रवाना:- बाबा रामदेव दर्शन व महंत लक्ष्मणगिरी महाराज से भक्तों ने लिया आर्शीवाद –
तखतगढ 7 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) आहोर उपखंण्ड क्षैत्र के ग्राम रोड़ला से मिनी रूणिचा कवराड़ा पैदल जत्था रवाना हुआ। राजस्थान के जालोर में पैदल यात्रा संघ गाजे बाजे के साथ रवाना होकर जन-जन के आराध्य लोक देवता रामसा पीर के दर्शनार्थ के लिए कवराडा स्थित बाबा रामदेव मंदिर कवराडा पहुंचा। जिसमें आस्था का ज्वार ऐसा उमड़ा कि रोड़ला से कवराडा करीब छह किलोमीटर के सफ़र में आधा किलोमीटर तक बाबा रामसापीर के भक्तों की भीड़ दिखी।
रोड़ला के रामदेव मंदिर से भक्तराज गुलाबचंद वावदरा के सानिध्य में समस्त ग्रामवासियों का पैदल जत्था कवराडा स्थित बाबा रामदेव मंदिर के लिए गाजे बाजे और धूमधाम के साथ पैदल यात्रा जत्था रवाना हुआ। रामदेव मंदिर रोड़ला से विधि विधान के साथ भक्तों ने पूजा आराधना और ध्वजा चढ़ाकर पंच नेजा बाबा रामदेव ध्वजा के साथ पैदल यात्रा संघ समस्त ग्रामवासियों की मौजूदगी में डीजे की धुन पर नाचते गाते बाबा रामदेव की जयकारों के साथ रामदेव मंदिर, ठाकुरजी, हनुमानजी मंदिर में आराधना कर कवराड़ा रवाना हुआ ।
जगह जगह ग्रामवासियों ने पैदल जातरूओं का स्वागत किया,डीजे की धून पर नाचते गाते और रामसापीर के जयकारों के साथ पैदल जत्थे के कवराड़ा पहुंचने के बाद कवराड़ा ने भी ग्रामवासियों की तरफ से पैदल यात्रा संघ का भव्य स्वागत किया गया।
भक्तराज गुलाबचंद वावदरा के सानिध्य में जातरूओ की और से कवराडा स्थित बाबा रामदेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की सुख-समृद्धि की कामना की गई। पैदल यात्रा संघ के भक्तराज गुलाबचंद वावदरा और समस्त ग्रामवासियों की मौजूदगी में महंत लक्ष्मणगिरी महाराज का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र के खुशहाली की कामना की ।