PALI SIROHI ONLINE
जालोर-आहोर में गणपति विसर्जन के दौरान मेघवाल समाज की महिलाओं को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में महिलाओं ने मंगलवार को एसपी ज्ञानचंद्र यादव को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।
आहोर के बिछावाड़ी निवासी प्रार्थी सविता कुमारी मेघवाल ने बताया कि 14 सितंबर को प्रार्थी सविता सहित मेघवाल समाज की कई महिलाएं गणपति विर्सजन के दौरान जा रही थी। इसी दौरान पुरोहितों के निवासो वाली गली में पहुंचे ही थे कि रणजीतसिंह पुत्र खंगारसिंह, दुर्गासिंह पुत्र भभूतसिंह, विक्रमसिंह पुत्र बाबूसिंह, सहित कई लोग रास्ते में आ गए और मेघवाल समाज की महिलाओं को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गालियां देने लगे। इसके साथ ही महिलाओं के साथ मारपीट की।
महिलाओं ने आहोर थाने में मामला दर्ज कराया। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे नाराज महिलाओं ने मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंच कर एसपी ज्ञानचंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान खरगी देवी, गोमती देवी, शान्ति देवी, अंजु देवी, मंजू देवी, तगी देवी, सुंगरिया देवी, मंजू देवी, चुनी देवी, भटीया देवी, लीलादेवी व खेती देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

