PALI SIROHI ONLINE
आहोर-उपखंड मुख्यालय पर किसानों की ओर से दिया ज्ञापन
समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन।
आहोर /अमृत सिंह रावणा-राजपूत
आहोर विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे क्षेत्र के काश्तकार।
आहोर. उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने मंगलवार को किसान एकता संघ के बैनर तले क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसानों की ओर से बीमा क्लेम एवं फसल खराबे का मुआवजा समेत विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। किसान एकता संघ के जिला संयोजक प्रताप आंजणा एवं अध्यक्ष पदमसिंह नोसरा के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के काश्तकारों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम यहां उपखंड अधिकारी सांवरमल रैगर को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि बीमा क्लेम एव फसल खराबे का वर्ष 2023-24 का मुआवजा एवं अनुदान तुरंत किसानो के खातों में जमा करवाया जाए।
जवाई बांध कमांड क्षेत्र का पानी रायथल टेल तक बढ़ाया जाए। जवाई बांध के पानी पर जालोर जिलेवासियो का हक निर्धारण किया जाए। रायथल एवं रेवड़ा कल्ला में ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हुए कई महीनों उपरांत भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से आमजन एवं किसान भय में जी रहे है। ऐसे में आगामी 15 दिवस में चोरी करने वालों को पकडक़र उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। काश्तकारों को सोसायटी से उचित ऋण उपलब्ध करवाया जाए। आहोर व भाद्राजून तहसील में माह जुलाई से माह दिसम्बर 2024 तक नायब तहसीलदार आहोर व भाद्राजून द्वारा बिना कारण ही कई नामान्तरकरणों को मनमर्जी से अस्वीकृत किए गए है। जिसमें भ्रष्टाचार की स्पष्ट बू आ रही है।
इससे परेशान होकर कई कृषक कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं। अत: इस अवधि में अस्वीकृत किए गए भाद्राजून व आहोर में नामान्तरकरणों की जांच करवाकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। भाद्राजून तहसील में नायब तहसीलदार द्वारा कई नामान्तकरण अब भी बिना कारण अस्वीकृत किए जा रहे है तथा कृषकों द्वारा सीओ के मिलने पर भ्रष्टाचार कर पुन: दर्ज करवाकर नामान्तकरण स्वीकृत करते है। जिससे कृषकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। भाद्राजून तहसील में आनलाइन जमाबंदी में लगभग 75 प्रतिशत खाते ई-साइन से प्रमाणित नहीं है। ऐसे में नकल प्राप्त करने पर गलत निकल रही है। राज्य सरकार के आदेशानुसार बेचान के प्रत्येक म्यूटेशन रजिस्ट्री होने पर ऑटो म्यूटेशन दर्ज हो रहे हैं लेकिन भाद्राजून तहसील में ऑटो म्यूटेशन दर्ज नहीं हो रहे है।
अत: ऑटो म्यूटेशन शुरू करवाकर कृषकों को राहत प्रदान की जाए। भाद्राजून तहसील हुए चार वर्ष हो गए उसके उपरान्त भी भाद्राजून तहसील क्षेत्र के किसानों की खातेदारी में खातेदारों के डबल-डबल नाम दर्ज है। जो शुद्धिकरण कर दुरस्त किए जाए। काश्तकारों की विभिन्न समस्याओं का समाधान आगामी 15 दिवस की समयावधि में किया जाए अन्यथा काश्तकारों द्वारा जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट के सामने ट्रैक्टरों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।