PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा- राजपूत
आहोर-दो लाख बकाया, चार नल कनेक्शन काटे
आहोर शहर में जलदाय विभाग से लिए गए पेयजल कलेक्शन के बिल बकाया थे जो समय पर जमा नहीं करवाऐ जिस पर अधिकारियों के निर्देश पर कार्मिकों ने 4 कनेक्शन काटे। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता तरुण कुमार शर्मा फिटर जगाराम,पम्प चालक गुमान सिंह सोलंकी और वरिष्ठ सहायक मंगलाराम की टीम द्वारा शहर में मोहनसिंह विजय सिंह के 23 हजार संजय कुमार लालचंद के 60 हजार और माधोपुरा में ललित कुमार मोहनलाल के 1लाख 52 हजार व जोगसिंह धर्मसिंह के 70 हजार रुपए बकाया पेयजल राशि जमा करवाने के निर्देश दिए। बिलों के बकाया भुगतान जमा नहीं करवाने पर जल विभाग टीम की ओर से पेयजल कलेक्शन काटे।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*