
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आहोर की जनता ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ को बताया प्रेरणादायक
तखतगढ 25 मई;(खीमाराम मेवाडा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई महीने के आखिरी रविवार को 122 वा एपिसोड ‘मन की बात’ को संबोधित किया। आहोर मण्डल अध्यक्ष किशोर सिंह के नेतृत्व में आहोर विधायक कार्यालय में मन की बात का कार्यक्रम सुना गया।कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बात की। उन्होंने सेना के पराक्रम को भी जमकर सराहा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो शो ‘मन की बात’ के जरिए लोगों से बात की। कार्यक्रम का आज 122वां एपिसोड प्रसारित हुआ। पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना के पराक्रम पर बात की। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक ने संकल्प लिया है कि आतंकवाद को खत्म करना ही है। उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं है, यह बदलते भारत की तस्वीर है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया, यह उनका अदम्य साहस था और उसमें शामिल थी, भारत में बने हथियारों, उपकरणों और तकनीक की ताकत। उसमें ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संकल्प भी था। हमारे इंजीनियर, हमारे टेक्नीशियन हर किसी का पसीना इस विजय में शामिल हैं। इस अभियान के बाद पूरे देश में ‘वोकल फॉर लोकल’ को लेकर एक नई ऊर्जा दिख रही है। कई बातें मन को छू जाती हैं। एक मां-बाप ने कहा कि अब हम अपने बच्चों के लिए सिर्फ भारत में बने खिलौने ही लेंगे। देशभक्ति की शुरुआत बचपन से होगी। प्रधानमंत्री ने कहा, “कुछ परिवारों ने शपथ ली है कि हम अपनी अगली छुट्टियां देश के किसी खूबसूरत जगह में ही बिताएंगे। कई युवाओं ने ‘वेड इन इंडिया’ का संकल्प लिया है, वो देश में ही शादी करेंगे। किसी ने ये भी कहा है कि अब जो भी गिफ्ट देंगे, वह किसी भारतीय शिल्पकार के हाथों से बना होगा।
विधायक कार्यालय में प्रसारित इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री डॉ. मंजू मेघवाल, जिला महामंत्री हरिश्चंद्र राणावत, व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक बिशनसिंह सोलंकी, भाजपा नेता शंकरदान चारण, मंडल महामंत्री रिखबेश सुथार, कानाराम दमामी, मंडल कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सुथार, जोग सिंह भाजपा युवा मोर्चा, मंडल मंत्री मंजू रावणा, ललिता शर्मा, प्रवीण रावल, तिकमाराम , रमेश कुमार दमामी, आनंद कुमार दमामी, मदन लाल , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजयपाल सिंह चौहान , भीमराज सैन , शैलेष सैन , बंशी लाल , महेंद्र रांकावत, किरण कुमार आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।