PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
आहोर-मेघवालों के वास में बुधवार को मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित एक मकान के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात चुरा ले गए। आहोर निवासी मीठालाल पुत्र तेजाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसका रहवासी मकान जोधपुर तिराहे से पुरानी सब्जी जाने वाले मुख्य मा पर आया हुआ है और 15 जनवरी सुबह 11 बजे मकान के ताल लगाकर पोस्ट ऑफिस में अपने ड्यूटी पर चला गया था। दोपहर
पौने तीन बजे मकान के दरवाजे का ताला खोलकर अंदर गया तो 2 कमरों के ताले टूटे हुए मिले। कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था।
इस पर पुलिस को चोरी की
सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार चोरों ने मकान की छत से मकान में प्रवेश कर कमरों के ताले तोड़कर अलमारी में स्वयं के रखे 50 हजार रुपए, पुत्री के 17 हजार और पत्नी के 70 हजार रुपए सहित कुल 1 लाख 37 हजार रुपए और करीब आधा तोला वजन का एक सोने का टीका, सोने की अंगूठी, आधे तोले की सोने की चैन, 20 तोला वनज का कन्दोरा, सोने की एक टोपिस जोड़ी ले गए।