PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
हरजी मे विश्वकर्मा नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 5 मेई को होना निश्चित किया गया है
प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर आगामी 30 जनवरी को लेकर विभिन्न चढ़ावो की लगेगी बोलियां
तखतगढ 17 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) आहोर तहसील के अंतर्गत हरजी मे विश्वकर्मा नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 5 मेई को होना निश्चित किया गया है। अब प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर आगामी 30 जनवरी को विभिन्न चढ़ावो की बोलियो का शुभारंभ किया जाएगा।
श्री विश्वकर्मा सुधार समाज 24 गांव हरजी पट्टी हरजी के अध्यक्ष हस्तीमल सुधार मैं बताया कि श्री विश्वकर्मा मंदिर हरजी प्रांगण में श्री वंश सुथार समाज हरजी पट्टी की आम सभा आयोजित की गई, जिसमे सर्व सम्मित में निर्णय लिया गया।
श्री विश्वकर्मा भगवान के नवीन मंदिर के प्रतिष्ठिता करने का शुभ मुहर्त संवत 2082 वेशाख सुदी 7 रविवार पुष्य नक्षत्र दिनांक 04.05.2025 का दिन श्रेष्ठ तय किया गया है। प्रतिष्ठा हेतु चढावे बोलने एवं जाजम बिछाने के लिए माघ सुदि 1 ने गुरूवार ता. 30.01.2025 का मुहर्त श्रष्ठ है। जिस पर समाज ने अपनी सहमती प्रदान की। अब 30.01.2025 से चढावे की बोलीयो का शुभारम्भ होगा। जिस मे समस्त समाज बंधुओ को तन-मन-धन से सहयोग व प्रतिष्ठा महोत्स को सफल बनाने का आह्वान किया है ।