PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा राजपूत
आहोर उपखंड कार्यालय के बाहर चल रहे धरने में शनिवार सुबह हंगामा और मारपीट हो गई। नगरपालिका की 100 करोड़ रुपए की जमीन को हड़पने का आरोप लगाकर शिवसेना उद्धव गुट के जिला अध्यक्ष रूपराज राजपुरोहित धरने पर बैठ गए। इस दौरान धरने पर कुछ लोग पहुंचे और उनसे विवाद करने लगे। इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
आहोर थाना अधिकारी करण सिंह ने बताया-सुबह 11 बजे सूचना मिली कि एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन चल रहा है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। इस पर उनसे परमिशन मांगी गई तो उन्होंने बताया कि परमिशन के लिए आवेदन कर रखा है। मगर उन्हें परमिशन नहीं मिली। इस दौरान रूपराज और जमीन पर मालिकाना हक जताने वाला वागपुरी आपस में बहस करने लगे। इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश की कोशिश की। मगर दोनों ही जब नहीं माने तो उन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया।
एसडीएम कार्यालय के बाहर अधिवक्ता से मारपीट हुई इसके बाद दोपहर 1:30 बजे सूचना मिली कि एसडीएम कार्यालय के बाहर अधिवक्ता अभिताभ सिंह के साथ धक्का मुक्की और मारपीट हुई है। इस पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक युवक को हिरासत में लिया। इस दौरान बाकी के लोग मौके से फरार हो गए।
ये है मामला अधिवक्ता अभिताभ सिंह ने बताया-आहोर नगरपालिका के खसरा नंबर 1008-1009 पर भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। जमीन की कीमत करोडों रूपए हैं। नगरपालिका की भूमि को बचाने के लिए शिवसेना जिला अध्यक्ष के साथ मैं धरने पर बैठा था। इस दौरान भूमाफियाओं ने प्रशासन पर दबाव बनाकर टेंट को खुलवाया। साथ ही जिला अध्यक्ष रूपराज राजपुरोहित को हिरासत में लिया गया। इसके बाद हम लोग शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद अचानक पीछे से आए कुछ असामाजिक तत्वों ने मेरे साथ मारपीट की।
थाने के बाहर जुटे लोग वहीं अधिवक्ता अभिताभ के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और अन्य अधिवक्ता आहोर थाने के बाहर जुटना शुरु हो गए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।

