PALI SIROHI ONLINE
आहोर/अमृत सिंह रावणा-राजपूत
आहोर कुमावत शिक्षण एवं सामाजिक संस्थान आहोर द्वारा विद्यार्थियों का दल दो दिवसीय संस्कार शिविर हेतु बसें विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, उपप्रधान अमृतलालजी प्रजापत, जिला परिषद सदस्य मांगीलाल, चेयरमैन सुजाराम प्रजापत व सरपंच जयंतीलाल प्रजापत द्वारा रवाना की।
संस्थान के अध्यक्ष हेमताराम प्रजापत द्वारा बताया गया कि दो दिवसीय शिविर में श्री पति धाम के संस्थापक श्री गोविन्द वल्लभदासजी महाराज द्वारा समाज के विद्यार्थियों को जीवन में सफलता नशामुक्ति श्रेष्ठ आचरण, बाल विवाह से समाज में व्याप्त मिटाना व योग क्रियाओं से सम्बंधित संस्कार प्रदान किये जायेंगे दल में विधानसभा के समाज के विभिन्न गांवों के 100छात्र छात्राओं को रवाना किया इस मौके पर श्री सीमा कुमावत जे एल ओ भीम राम प्रजापत व्याख्याता इन्द्र कुमार JEN ,श्रवण कुमार, बृजेश प्रजापति आई टी विभाग हरिश कुमार जयंतिलाल दिनेश कुमार प्रवीण कुमार बसंती देवी मौजूद रहे