
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आहोर में कुमावत, कुम्हार, प्रजापत, समाज का 4 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज कल से*
तखतगढ 17 मई;(खीमाराम मेवाडा) कुमावत शिक्षण एवं सामाजिक संस्थान आहोर द्वारा कुमावत, कुम्हार, प्रजापत समाज आहोर 2025 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शाम 6 बजे श्री श्री 1008 श्री सुखदेव भारतीजी व श्री गोविन्द वल्लभदासजी महाराज श्रीपति धाम नंदनवन के पावन सानिध्य में एवं मुख्य अतिथि छगनसिंह राजपुरोहित विधायक, आहोर द्वारा होगा। संस्थान अध्यक्ष हेमताराम प्रजापत ने बताया की इस रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 मे कुमावत, कुम्हार, प्रजापत के ऑल राजस्थान के खिलाडी शामिल हो रहे हैं । ये सभी मैच हायर सैकेंडरी स्कूल खेल मैदान आहोर में आयोजित होगें। पुरे टूर्नामेंट मे 16 टीमें भाग ले रही हैं।
दिनांक 18 मई से 21 मई तक मैच चलेंगे। टूर्नामेंट में विजेता रहने वाली टीम को 51000 रुपए,उपविजेता टीम को 21000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। समापन समारोह में जोराराम कुमावत केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार कार्यक्रम में रहने का प्रोग्राम प्रस्तावित हैं। इस प्रोग्राम में समाज के सभी भामाशाहों ने बढ़ – चढ़कर भाग लिया हैं। नगर में आयोजित यह क्रिकेट महाकुंभ युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक समरसता का भी संदेश देगा। समाज के खेल प्रभारी किशनाराम प्रजापत, सह प्रभारी सांवलाराम प्रजापत, संयोजक कैलाश कुमार प्रजापत, सह संयोजक शांतिलाल प्रजापत, मंच संचालक सचिव श्रवण कुमार प्रजापत,कोषाध्यक्ष भोमाराम प्रजापत चरली, व उनकी पूरी टीम तैयारियों मे लगी हुई हैं।



