PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा राजपूत
आहोर थाना अन्तर्गत बढ़ती चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ज्ञान चन्द्र के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना आहोर ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम वागोतरा में हुए नकबजनी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना :
दिनांक 13-14 जनवरी 2025 की रात ग्राम वागोतरा में श्री खंगाराराम पुत्र चमनाजी चौधरी के बंद मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर 20,000 रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, नए कपड़े और स्टील के बर्तन चोरी कर लिए थे। इस घटना को लेकर आहोर थाने में प्रकरण संख्या 10/2024 दर्ज किया गया था।आरोपी गिरफ्तार:
पुलिस टीम ने जांच के दौरान संदिग्धों पर निगरानी रखी और मुखबिर की सटीक सूचना पर संजय कुमार उर्फ संजु (24 वर्ष), निवासी मेघवालों का वास, आहोर को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और अन्य आरोपियों के नाम भी उजागर किए, जिनमें दिनेश कुमार मेघवाल निवासी सामुजा प्रमुख है।
आगे की कार्यवाही:
गिरफ्तार आरोपी से चोरी के माल की बरामदगी और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आज 18 जनवरी 2025 को आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।
पुलिस टीम का विशेष योगदान:
इस सफलता में पुलिस टीम के इन सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभाई: 1. श्री रामप्रतापसिंह, निरीक्षक
2. श्री धर्माराम, उपनिरीक्षक
3. श्री दीपसिंह, सहायक उपनिरीक्षक
4. श्री महेश कुमार, कांस्टेबल
5. श्री पुनित, कांस्टेबल
6. श्री रणछोड़राम, कांस्टेबल
7. श्री चंदु कुमार, कांस्टेबल
8. श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल
