PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ
आहोर- पशु को बचाने के चक्कर में पलटी कार
चालक की मौत, गंभीर हालत में 108 द्वारा पहुंचा सीएससी तखतगढ़ प्राथमिक उपचार के बाद जालौर किया रेफर जहां उपचार दौरान हुई मौत
तखतगढ 26 सितम्बर;(खीमाराम मेवाडा) गुरुवार दोपहर को तखतगढ़ से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग 325 के गुड़ा बालोतान के निकट से गुजर रही कार अचानक पशु को बचाने के चक्कर में चालक संतुलन को बैठा और सीधी खेतों में जाकर पलटने से चकनाचूर हुई कार चालक गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस द्वारा पहुंचा तखतगढ़ अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद जालौर किया रेफर। जहां उपचार के दौरान तोड़ा दम।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को जालौर निवासी भैरूलाल जैन उम्र 72 वर्ष अपनी कार में सवार होकर तखतगढ़ से जालौर की तरफ जाते समय बीच रास्ते में गुड़ा बालोतान के निकट अचानक कार के आगे बेसहारा पशु आने से उसे बचाने के चक्कर में और संतुलित होकर कार पलट कर खेतों में जा गिरी घटना में कार चालक भेरूलाल जैन गंभीर हालत में घायल होने पर 108 एंबुलेंस के जरिए राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जालौर रेफर करने पर उपचार के दौरान मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है।