PALI SIROHI ONLINE
जालोर-आहोर में बुधवार की शाम को एक मिनी बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा कई। बस में बैठे चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
आहोर थानाधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि मयूर कम्पनी की एक मिनी बस आहोर के चखवाली गांव से रवाना होकर विभिन्न गांवों से होती हुई आहोर की ओर आ रही थी। इसी दौरान कृष्ण हॉस्पिटल के पास ओवरटेक करने के प्रयास में बेकाबू हो गई।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बस चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर बस को कब्जे में लिया। थानाधिकारी ने बताया कि घायलों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।