PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
अनोप दास जी का मेला शनिवार को
- जालोर – सिरोही के सैकड़ों भक्त पहुंचेंगे
आहोर। श्री अनोप दास जी महाराज का मेला शनिवार को उम्मेदपुर स्थित मंदिर स्थल पर भरा जाएगा। अनोप मंडल के महिपाल सिंह मोरुआ ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शनिवार को अनोप दास जी महाराज की झुपडी स्थल पर मेला भरा जाएगा। इस मेले में जालोर, सिरोही जिले के हजारों भाविक शिरकत करेंगे। मेले में शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दरम्यान दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था स्थानीय अनोप मंडल की ओर से की जाएगी।
