PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
आदर्श विद्या मंदिर आहोर का सामूहिक स्वतंत्रता दिवस 15 को भव्य तैयारियां जोरों परतखतगढ 13 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्धता आदर्श शिक्षण संस्थान जालोर द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माधोपुरा के तत्वाधान में सामूहिक आहोर में चलने वाले तीन विद्यालयों का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को प्रात: 8 बजे सामूजा रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर माधोपुरा में आयोजित होगा।
माधोपुरा प्रधानाध्यापक जयंतीलाल प्रजापत ने बताया की कार्यक्रम में पावन सानिध्य प.पू. वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य प्रवर श्रीमद् विजय हितेशचन्द्र सूरीश्वरजी मा.सा., सम्मानित अतिथि मिलापचंद ओटमल जैन प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाज सेवा व चातुर्मास समिति, राजु भाई हिम्मतमल जैन कमल मेड़िकल आहोर, चातुर्मास समिति, गोडीजी मन्दिर ट्रस्ट, अमृत भाई जैन इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प गोदन, रमेश कुमार पुत्र घेवरचंद सोनी महालक्ष्मी ज्वैलर्स, आहोर,
भैराराम भुराजी मेघवाल आयुर्वेदिक विभाग भैंसवाड़ा, जयन्तीलाल बस्तीमल वाणीगोता प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाज सेवा व गोडीजी मन्दिर ट्रस्ट, अमृतलाल वीरमचंद जैन समाज सेवा, चातुर्मास समिति, आहोर,अशोक कुमार बाबुलालजी सिंघवी प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाज सेवा व चातुर्मास समिति,पारसमल सोहनलाल लोहार स्टील कॉन्टेक्टर,अहमदाबाद,अनिल कुमार चम्पालाल सोनी चम्पालाल प्रेमचंद ज्वेलर्स आहोर, मुख्यवक्ता अजय कुमार गुप्ता जिला सचिव आदर्श शिक्षण संस्थान जालोर,होगें। इस बीच 78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय आहोर, प्राथमिक आहोर, माधोपुरा, में तैयारियां जोरों पर चल रही है विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार दर्जी ने बताया कि प्रधानाचार्य निर्मल सिंह भाटी के दिशा निर्देशन में योगाभ्यास,घोष,सांस्कृतिक कार्यक्रम, भामाशाहों के सम्मान को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है।
तैयारियों को लेकर प्राथमिक प्रधानाध्यापिका उत्तम बालोत, सह प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह राठौड़, योगेश व्यास, कुलदीप सिंह, प्रभु सिंह,मुकेश बोहरा, कैलाश जीनगर, प्रिंस बोहरा, मानसी राजपुरोहित, नारायणलाल चौधरी,प्रवीण प्रजापत, भरत प्रजापत,
लक्ष्मी सुथार, शकुंतला मांगलिया, सुप्रिया दवे, ओमप्यारी प्रजापति, शैतान सिंह राजपुरोहित, वचन मेघ, राजेंद्र गर्ग, भरत सिंह, समेत कई आचार्यों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।