PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। हादसों में तीन लोग गंभीर घायल हो गए। पालड़ी एम थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मृत युवक की पहचान के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
कोतवाली थाना अधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि बाहरी घाटा हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार शाम को पिंडवाड़ा से उदयपुर की ओर जा रही एक कार पलट गई। हादसे में कार में सवार रेवदर निवासी भावेश पुत्र छगनलाल सोलंकी, आबू रोड निवासी झालाराम पुत्र उदाराम, रेवदर निवासी प्रकाश पुत्र चंदू लाल सेन, नेमाराम पुत्र शंकरलाल और लूणोल रेवदर निवासी अमराराम देवासी पुत्र सदाराम देवासी गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को सिरोही अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान अमराराम देवासी की मौत हो गई।
अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
पालड़ी एम थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब पौने 12 बजे महाकाली होटल के पास हाईवे पर पैदल चल रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना अधिकारी टीम सहित घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने युवक की पहचान का प्रयास किया, लेकिन सिर बुरी तरह कुचला होने के कारण पहचान नहीं हो सकी। शव को पालड़ी एम अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।