PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के झाड़ोली अल्ट्राटेक रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार झाड़ोली निवासी जगदीश कुमार मेघवाल और उसका भांजा तेलपुर निवासी गौतम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर निजी एम्बुलेंस तथा समाज सेवक शिवलाल प्रजापत मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज देते हुए पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गंभीर घायलों को इलाज के लिए रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उन्हें लेकर गुजरात रवाना हो गए। रास्ते में गौतम कुमार की मौत हो गई, जबकि जगदीश कुमार का इलाज गुजरात के निजी अस्पताल में जारी है। परिजन गौतम का शव लेकर पिंडवाड़ा वापस लौटे, मंगलवार सुबह पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
ब्यावर-पिंडवाड़ा फोर लाइन पर वीरवाड़ा गांव के पास मंगलवार दोपहर को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तेलपुर निवासी लालाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर एम्बुलेंस 108 के पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा और मेल नर्स जय सिंह मौके पर पहुंचे। युवक की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देते हुए सिरोही सरकारी अस्पताल के ड्रामा सेंटर पहुंचाया। यहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज शुरू किया,। घटना की सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस पहले मौके पर तथा बाद में सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंची। परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुलवाया।