PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा शराब तस्करी व अन्य वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व पुष्पेन्द्र वर्मा वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में सीताराम पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा डेढ साल से शराब तस्करी के मामले में फरार जिला स्तरीय टॉप-10 की सूची में वांछित दो हजार रूपये के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
घटनाः- दिनांक 09-04-2023 को मावल पुलिस चौकी पर नाकाबंदी के दौरान क्रेटा कार से भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अवैध शराब जब्त कर मुल्जिम सुरेन्द्र व विजयपालसिंह को गिरफ्तार किये गये थे। इस प्रकरण में वांछित अपराधी मुख्य शराब सप्लायर सुरेशकुमार की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम भेजकर दस्तायबी के प्रयास किये गये। मगर लम्बे समय तक तलाश के उपरान्त मुल्जिम दस्तयाब नही हो सका। मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिला स्तरीय टॉप-10 की सूची में रखा जाकर 2000/- रूपये का ईनाम घोषित कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश प्रदान किये गये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में वांछित अपराधी सुरेशकुमार की कई दिनों तक अलग-अलग जगहों पर तलाश कर सीकर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः- सुरेशकुमार पुत्र भंवरलाल जाति जाट उम्र 32 साल निवासी टिडवा पुलिस थाना नेछवा जिला सीकर
पुलिस टीमः-
1. सीताराम पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. पुखराज उनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
3. पवनसिंह कानि.न.266 पुलिस थाना आबूरोड रीको (मुख्य भूमिका