PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड,सिरोही-आबू रोड सदर थाना क्षेत्र में मंदिर दर्शन कर लौट रहे तीन युवकों से मारपीट और मोबाइल छीनने की घटना सामने आई है। पीड़ितों में से एक युवक घायल हो गया। मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है।
कार्तिक कालेरा पुत्र फतेह सिंह अपने दो दोस्तों कमलेश योगी और लवलेश झुनझुनवाला के साथ तलहटी स्थित मुखरी माता मंदिर में दर्शन करने गए थे। मंदिर से वापस नीचे उतरते समय चार अज्ञात युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया।
अज्ञात युवकों ने तीनों दोस्तों के साथ मारपीट शुरू कर दी और उनके मोबाइल छीनने का प्रयास किया। जब युवकों ने मोबाइल देने से मना किया, तो हमलावरों ने चाकू और अन्य धारदार हथियार निकाल लिए, जिससे वे डर गए।
छीनाझपटी के दौरान एक दोस्त के हाथ में चाकू लगने से खून निकल आया। वहीं, कार्तिक कालेरा की पीठ पर डंडे से वार किया गया। हमलावर कार्तिक और लवलेश झुनझुनवाला के मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। कमलेश के मोबाइल को नीचे पटक कर उसकी स्क्रीन तोड़ दी गई।
घटना के बाद पीड़ित युवकों ने आबू रोड सदर थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

