
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-चांदमारी रोड पर युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। परिवादी अमजद खान ने रिपोर्ट देकर बताया कि शाम करीब 5.30 बजे में वह अपने घर पर था उस दौरान उसे कॉल आया। साईं बाबा स्कूल के सामने होटल पर बुलाया। पप्पू, अन्वेश, विष्णु उर्फ पोटिया पुत्र बदाराम निवासी कुई मौके पर मौजूद थे और सभी ने परिवादी के साथ मारपीट की और होटल में ले गए जहां बंधक बनाकर लोहे के पाइप व डंडे से मारपीट की। मारपीट का वीडियो बनाते हुए परिवादी की जेब से जबरन 5 हजार निकाल लिए


