PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड | सदर थाना क्षेत्र के गिरवर चौकी अंतर्गत स्थित वीर बावजी मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने उत्पात मचाया है। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने मंदिर में पहुंचकर देखा कि मंदिर का सामान बिखरा पड़ा है और दानपात्र टूटा हुआ है।
मंदिर के महंत कुंभ मेले में गए हुए थे। अज्ञात बदमाशों ने रात्रि के समय मंदिर में घुसकर सरिए से दानपात्र को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि, मंदिर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर गिरवर चौकी प्रभारी सहित अन्य जाब्ता मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी है। गिरवर चौकी प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।