PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड के रहने वाले एक यात्री के ट्रेन में सफर के दौरान 21 लाख रुपए नकद, जमीन बिक्री के दस्तावेज और कपड़े चोरी हो गए। यह घटना मेरठ सिटी से योगा एक्सप्रेस में यात्रा करते समय हुई। जीआरपी आउट रोड में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
हरिद्वार में बेची थी जमीन
पुलिस ने बताया- शांतिवन दानवान, आबूरोड निवासी निखिल कुमार सिंह पुत्र राजकुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह 5 दिसंबर को आबूरोड से हरिद्वार गए थे, जहां उन्हें अपनी 1.5 बीघा जमीन बेचनी थी। 7 दिसंबर को जमीन को बेचा और उन्हें 21 लाख रुपए मिले।
योगा एक्सप्रेस से कर रहे थे सफर
निखिल कुमार ने 8 दिसंबर की शाम को मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से योगा एक्सप्रेस के कोच ए2 की सीट नंबर 5 पर यात्रा शुरू की। उन्होंने 21 लाख रुपए, बिक्री समझौता और अपने कपड़े एक प्लास्टिक पॉलीथीन में लपेटकर अपने स्काई ब्लू ट्रॉली बैग में कपड़ों के साथ सीट के नीचे रखा था। रात 11 बजे वह सो गए।
ब्यावर में आंख खुली तो बैग-ट्रॉली गायब
जब ट्रेन जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तो वो बाथरूम जाने के लिए उठे और देखा कि उनका ट्रॉली बैग सुरक्षित रखा हुआ था। सुबह 7:35 बजे जब ट्रेन ब्यावर रेलवे स्टेशन पर पहुंची और अन्य यात्री कोच में आए तब उन्होंने अपना ट्रॉली सूटकेस देखा, जो गायब था। उन्होंने अपने कोच और अन्य कोचों में भी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।
इसके बाद उन्होंने 139 पर शिकायत दर्ज कराई। मारवाड़ जंक्शन पर आरपीएफ आई, लेकिन ट्रेन आगे बढ़ गई। फालना रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने उनकी शिकायत सुनी। उन्होंने बताया कि उनके सूटकेस में जमीन बेचने का सेल एग्रीमेंट, 21 लाख रुपए नकद और उनके कपड़े चोरी हुए हैं।
ट्रेन से अन्य यात्रियों का सामान भी हुआ चोरी
निखिल कुमार सिंह ने यह भी बताया कि जब वे ब्यावर रेलवे स्टेशन पर अपना ट्रॉली सूटकेस तलाश रहे थे, तब उनके सामने के कंपार्टमेंट में बैठे सीट नंबर 1, 2 और 4 के यात्रियों का सामान भी चोरी होने की जानकारी सामने आई। कोच में पूछताछ करने पर पता चला कि ए2 और ए1 कोच में भी चोरी की अन्य वारदातें हुई हैं। जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
