PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड में अरावली एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह घटना गंगानगर से बांद्रा जा रही ट्रेन में हुई।
मृतक की पहचान गंगानगर निवासी विक्रम सिंह पुत्र वेला सिंह सैनी के रूप में हुई है। वह 14701 जयपुर-बांद्रा अरावली एक्सप्रेस ट्रेन में अपने परिवार के साथ बांद्रा जा रहे थे, तभी यात्रा के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई।
यात्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचा। जीआरपी पुलिस द्वारा युवक को तुरंत राजकीय अस्पताल आकराभट्टा ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
