PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेन से रात्रि के समय सोते समय यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि 16 नवंबर को प्रकाश मारवाड़ी ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि मंगेतर के साथ आबूरोड माउंट आबू घूमने आया था। वह आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन में आबूरोड से रात्रि के समय चढ़ रहे थे उस दौरान भीड़ अधिक होने के कारण उसकी मंगेतर के पास 3 युवक आये ओट उन्होंने महिला का पर्स चोरी कर लिया और मौके से भाग गए।
जिस पर जीआरपी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में तकनीकी आधार पर मोबाइल की लोकेशन निकली तो मोबाइल की लोकेशन अहमदाबाद आयी जिस पर जीआरपी थाना पुलिस ने अहमदाबाद क्राइम ब्रांच से बात कर मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पर्स चोरी करने के मामले में फरदीन खान पुत्र नाजिम खान, सोहिल खान पुत्र इकबाल खान और अरशद खान पुत्र अहमद खान निवासी अहमदाबाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 70 हजार रुपए कीमत का मोबाइल और 5000 रुपये नकद जब्त किए है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गए आरोपी आदतन चोरी के अपराधी है और ये लोग रात्रि के समय अलग अलग स्टेशन पर जाकर भीड़ भाड़ वाले लोकल डिब्बे में चढ़ते हैं और मौका देखकर चोरी कर मौके से निकल जाते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा