PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आरपीएफ आबूरोड की टीम ने ट्रेन में 2 लावारिस बैग से 144 पव्वे बरामद किए। इनकी कीमत 19920 रुपए आकी गई है। शराब को जब्त कर आबकारी विभाग आबूरोड के सुपुर्द कर दी
आरपीएफ निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 12916 आश्रम एक्सप्रेस की जवाई बांध-आबूरोड के बीच में चैकिंग की गई। उस दौरान एस-2 कोच की गैलरी में 2 ट्रॉली बैग दिखाई दिए थे।

