PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड आरपीएफ ने रविवार को आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन में चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध कट्टे देखे। पुलिस उन कट्टों को खोला तो उनमें शराब के पव्वे मिले। पुलिस ने कट्टों को नीचे उतारा और गिनती की तो उसमें 330 शराब के पव्वे मिले। आरपीएफ आबूरोड थानाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि एएसआई वीरसिंह ट्रेन संख्या 12916 आश्रम एक्सप्रेस में फालना से आबूरोड के लिए चैकिंग कर रहे थे। ट्रेन के कोच एस-5 में दो कट्टे मिले थे। कट्टो के बारे में जब सफर कर रहे यात्रियों को पूछा तो उन्होंने अपना होने से मना किया। कट्टों को खोला तो उसमें 330 पव्वे शराब के मिले।
आबूरोड थानाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि, पुलिस शराब को जब्त कर आरपीएफ थाने ले आई है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।