PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस में एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। ट्रेन जब प्लेटफॉर्म पर रुकी थी, तभी कोच संख्या A1 (एसी कोच) के पैनल से धुआं उठने लगा। इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया।
धुआं उठते देख यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना ट्रेन के अटेंडेंट और रेलवे अधिकारियों को दी। रेलवे कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन में उपलब्ध फायर सिस्टम का उपयोग कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गए। इस दौरान नगरपालिका से फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई। हालांकि, दमकल वाहन की आवश्यकता नहीं पड़ी, क्योंकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कोच के पैनल में शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं उठा था। रेलवे कर्मचारियों ने कोच की जांच की और शॉर्ट सर्किट को दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को पुनः रवाना किया।