PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड रीको थाना क्षेत्र की मावल चौकी के पास शुक्रवार देर रात को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं खालासी घायल हो गया।
रीके थाने के हेड कॉन्स्टेबल ने बताया-शुक्रवार शाम को तलहटी स्थिति एक निजी इकाई से सामान भरकर ट्रक चालक हितेश रावल पुत्र लक्ष्मण रावल निवासी तलहटी पालनपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान मावल चौकी से पहले ढलान पर आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक से ब्रेक मार दिए। जिससे ट्रक ट्रेलर में घुल गया। हादसे के बाद ट्रक के आगे का हिस्सा ट्रेलर से पिछले हिस्से में फंस गया था। हादसे में ट्रक 30 फीट तक घिसटता हुआ गया। घटना में ट्रक ड्राइवर हितेश रावल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मावल चौकी के हेड कॉन्स्टेबल किशन रावत मौके पर पहुंचे और शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया। हादसे में खलासी विक्रम को भी हल्की चोट आई हैं। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप गया है।