PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-पेट्रोल से भरी मालगाड़ी के पेट्रोल टैंक में आग लगने पर उसे तत्परता से बुझाने वाले मुख्य टिकट निरीक्षक समंदर सिंह राठौड़ का रेलवे यूनियन की दोनो शाखाओं और अन्य सामाजिक संस्थाओं ने आबूरोड में स्वागत किया। इस कार्य के लिए उन्हें रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा भी सम्मानित किया गया है।
इस मौके इसमें रेलवे पेसेंजर एसोसिएशन के बसंत प्रजापत, जोनल रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन के सागर मल अग्रवाल ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों की इसी तरह की सूझबूझ से कई बार बड़े हादसे होते-होते टले हैं। सेवानिवृत पेंशन एसोसिएशन के भानसिंह ने कहा कि राठौड़ की तत्परता से बड़ा हादसा टला। इस अवसर पर जीआरपी थानाधिकारी मनोज सिंह, डीजल शाखा अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, सचिव हितेश शर्मा, स्टेशन शाखा अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, रमेश मोरवाल, राजेंद्र कुमार, महेंद्र शर्मा, श्रीकिशन शर्मा, अमर भट्ट, मनोहर जामनानी, विकास मोरवाल, आई एस गौतम, अजय भट्ट, शैलेंद्र कुमावत, पतंजलि के हुकमीचंद लखारा और गोविंद कटारिया समेत अन्य लोग मौजूद थे।