PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-सिरोही जिले के आबूरोड स्थित सदर थाना परिसर में बुधवार देर रात एक भालू घुस गया। इस दौरान भालू थाने में स्थित मंदिर में पहुंचा और गेट खोलकर अंदर चला गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। भीड़ देखकर भालू मौके से भाग गया।आबूरोड सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया-घटना बुधवार रात 12 बजे की है। एक भालू माउंट आबू की पहाड़ी से नीचे उतरकर थाना परिसर में आ गया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसका वीडियो बना लिया। संभव है कि भालू मंदिर में रखे प्रसाद की खुशबू के चलते मंदिर के अंदर घुस गया और घी-नारियल का प्रसाद खाने के बाद वापस पहाड़ी की ओर चला गया। पिछले 2 महीने में इस तरह की ये तीसरी घटना है।
पहले भी मंदिर में घुस चुका है भालू
थाना अधिकारी ने बताया कि दो महीने पहले भी देर रात एक भालू मंदिर परिसर में घुस गया था। उसने प्रसाद और जल पात्र को उलट पुलट कर दिया था। उस समय ड्यूटी पर तैनात जवानों ने उसे बाहर भगाने की कोशिश पर वह दीवार फांदकर भाग गया था।
इसके बाद दूसरी घटना लगभग 20 दिन पहले हुई, जब भालू फिर थाने के पीछे वाले हिस्से में देखा गया था। उस दौरान उसने परिसर में रखे कुछ सामान को नुकसान भी पहुंचाया था।वन विभाग के अनुसार, माउंट आबू और उसके आसपास के क्षेत्रों में भालुओं की आवाजाही बढ़ी है। सदर थाने के आसपास घने झाड़-झंखाड़ और पहाड़ी इलाकों के कारण वे अक्सर भटककर आबादी वाले क्षेत्रों तक पहुंच जाते हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि रात में उस क्षेत्र में आवाजाही न करें और भालू दिखने पर तुरंत सूचना दें।
