
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड रीको पुलिस थाने में युवक से शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां परिवादी संदीप कुमार सुथार ने कोर्ट इस्तगासा पेश कर थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि वह अपनी बहन के साथ नया खेडा सातपुर में रहता है। अमीरगढ़ निवासी रवि अग्रवाल जो की उसके जीजा महेन्द्र के मि लने वाला हैं और उनके पास आता रहता था। रवि ने परिवादी संदीप की शादी करवाने की बात उसके जीजा को कही और बताया कि उसने पहले कई रिश्ते करवाए हैं। परिवादी के जीजा, परिवादी व परिवादी की बहन उनकी बातों में आ गए और संदीप की शादी के नाम पर उन्होंने 2 लाख 60 हज़ार रुपए दिए। पैसे देने पर आरोपी रवि अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश जाकर संदीप की व शादी करवाने की बात कही।
परिवादी के जीजा और परिवार वाराणसी गए। वाराणसी के निजी होटल में एक लड़की सहित उसका परिवार आया, लड़की पसंद आने पर होटल में फूल माला पहनाई और कोर्ट में शादी की बात हुई। परिवादी संदीप, जीजा के साथ लड़की को लेकर ट्रेवल्स बस से आबूरोड आने वाले थे। वे बस स्टैंड के लिए निकले उस दौरान बीच रास्ते में लड़की ऑटो से उतरकर परिजन के साथ वहां से भाग गई। घटना के बाद परिवादी ने रवि से रुपए वापस देने का कहा, लेकिन अगस्त 2024 से अब तक पैसे नहीं दिए और धोखाधड़ी की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने रवि अग्रवाल पुत्र गिरधारीलाल अग्रवाल निवासी अमीरगढ़ गुजरात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की