PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही -आबूरोड में एक टैक्सी चालक से कार लूटने का मामला सामने आया है। चालक ने अपनी जान बचाने के लिए पहाड़ों की ओर भागकर खुद को बचाया। यह घटना जोधपुर से आबूरोड आए टैक्सी ड्राइवर सुरेश कुमावत के साथ हुई।
जोधपुर रेलवे स्टेशन से तीन सवारियों को बिठाया था
जानकारी के अनुसार, सुरेश कुमावत जोधपुर रेलवे स्टेशन से तीन सवारियों को लेकर आबूरोड पहुंचे थे। रीको थाना क्षेत्र के सियावा इलाके में पहुंचते ही तीनों सवारियों ने सुरेश को धमकाकर गाड़ी रोकने पर मजबूर किया। इसके बाद आरोपियों ने जंगल के रास्ते में कार लूट ली।
मौका देखकर भागा ड्राइवर
ड्राइवर सुरेश ने मौका पाकर गाड़ी का दरवाजा खोला और अपनी जान बचाने के लिए पास के पहाड़ों की ओर भाग गया। सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर उसने तुरंत 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस कर रही लूटेरों की तलाश
सूचना मिलते ही रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और जंगल व हाईवे वाले रास्तों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र के टैक्सी चालकों में भय का माहौल है।
