PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के रेवदर रोड स्थित वाजना बांध के पास एक पेड़ पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस दौरान लोगों ने घटना की जानकारी गिरवर चौकी को दी। इस पर चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गिरवर चौकी प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने बताया-महिखेड़ा निवासी आशुतोष (33) पुत्र कालाराम गरासिया 24 दिसम्बर को सुबह घर से टैक्सी लेकर निकला था। वह टैक्सी चलाने का कार्य करता था। दो दिन से वह घर पर नहीं गया, जिस पर परिजनों ने आसपास इसकी तलाशी भी की, लेकिन वह नहीं मिला।
इसके बाद गुरुवार को सुबह 11 बजे एक युवक का शव वाजना बांध के पास लटका होने की सूचना मिली। टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान शव की पहचान आशुतोष गरासिया के रूप में हुई। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव को मोच्र्युरी में रखवाया गया।
प्रथम दृष्टया आत्महत्या के अंदेशा पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।