PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में व देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं भंवरलाल चौधरी उप अधीक्षक पुलिस वृत पिंडवाडा अतिरिक्त चार्ज वृत आबूपर्वत के सुपरविजन में दर्शनसिह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गश्त व लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौरान एक टवेरा नम्बर जीजे-01-एचएम-6781 में कुल 156.510 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर प्रयुक्त वाहन टवेरा तथा एस्कोर्ट में प्रयुक्त वाहन अल्टो कार नम्बर आरजे-04-सीए-9863 को जब्त कर मुल्जिम मंगलाराम, अनिल कुमार, वांकाराम, विष्णु उर्फ भेराराम को गिरफ्तार किया गया।
घटना के हालातः दिनांक 31.01.2025 को दर्शनसिह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर मय् जाब्ता द्वारा गश्त व लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौरान किवरली फोरलेन हाईवे से ओर-खडात की तरफ जा रहा था तो बीच में सरहद किवरली में फोरलेन हाईवे के साईड में सुनसान जगह पर एक अल्टो कार खडी मिली। उक्त अल्टो कार में तीन व्यक्ति बेठे थे, जिनको सुनसान जगह पर खड़े रहने बाबत कारण व नाम पता पुछा तो उक्त तीनों व्यक्ति घबराने लगे व नाम पता बताने में टालमटोल कर रहे थे, उसी समय फोरलेन हाईवे पर पीछे की तरफ से एक टवेरा गाडी आयी व उक्त टवेरा गाडी ने अल्टो कार के पास आकर धीरे की तभी अल्टो कार में बेठे तीनों व्यक्तियों ने टवेरा चालक को भगाने का ईशारा देकर जोर से चिल्लाए, जिस पर उक्त टवेरा चालक अपनी टवेरा गाडी को भगाने लगा, तभी थानाधिकारी मय् जाब्ता द्वारा सरकारी वाहन को आडे लगाकर उक्त टवेरा गाडी को भी रूकवाया गया। एस्कोर्ट कर रही अल्टो कार में अभियुक्त
1. अनिल कुमार पुत्र धुडाराम जाति प्रजापत आयु 22 साल निवासी खारा महेचान पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा
2. वांकाराम पुत्र भारताराम जाति देवासी आयु 25 साल निवासी गादेसरा पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा
3. विष्णु उर्फ भेराराम जाति देवासी आयु 21 साल निवासी महादेव नगर सिणधरी पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा बैठे हुये पाये गये तथा टवेरा कार में अभियुक्त
4. मंगलाराम पुत्र बुधाराम जाति जाट आयु 36 साल निवासी गुगरवालो की ढाणी खारा महेचान पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा बैठा होना पाया गया।
उक्त चारों अभियुक्तों को दस्तयाब कर टवेरा कार में प्लास्टिक के कट्टो में कुल वजन 156.510 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त को बरामद किया गया। उक्त एस्कोर्ट कर रही अल्टो कार व अवैध डोडा पोस्त से भरी टवेरा कार को जब्त कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही में शामिल टीमः-
1.दर्शनसिह नि.पु., थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर।
2. धिरेन्द्रप्रतापसिह हैड कानि. 718 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
3. दिनेशकुमार कानि. 533 पुलिस थाना आबूरोड सदर
4 नैनाराम कानि. 500 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
5. रामचन्द्र कानि. 1026, पुलिस थाना आबूरोड सदर।
6. जयन्तिलाल कानि. 793 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
7. लेखराम कानि न 336 पुलिस थाना आबूरोड सदर
