PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड और आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह करीब 4 बजे तेज बारिश शुरू हुई। लगभग एक घंटे तक हुई इस बरसात से मौसम में ठंडक घुल गई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
मंगलवार सुबह से हल्की बूंदाबांदी जारी थी जबकि बुधवार को तेज बारिश हुई।
बारिश के कारण आसमान में दिनभर बादल छाए रहे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम में अचानक आए बदलाव के चलते कई लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं।
इस बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई है। किसानों का मानना है कि यह बरसात रबी फसलों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक-दो दिनों तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। दीपावली के बाद अचानक बदले इस मौसम से पहाड़ों और हरियाली का नजारा और भी मनमोहक हो गया है।
