PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही -आबू रोड शहर के तलेटी माउंट रोड पर काठियावाड़ी होटल के पीछे पांच गाय और एक बछड़े सहित छह गोवंश मृत पाए गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर शिवसेना नगर प्रमुख लालाराम खारवाल, नरेश लोधी, चिकित्सा विभाग के चिकित्सक और पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पशु चिकित्सा विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
फूड पोइजनिंग होने की आशंका
प्रारंभिक जांच में इन गोवंश की मौत का कारण फूड पोइजनिंग होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि मकर संक्रांति के दौरान लोगों द्वारा डाले गए चारे और अन्य सामग्री खाने से मवेशियों के फूड पोइजनिंग का शिकार होने की संभावना है।
पशु चिकित्सक डॉ. हबीब राजपुरा, सदर थाना के एएसआई हरिदास, कॉन्स्टेबल सुनील, डॉ. जगदेव सिंह और पटवारी देवाराम भी मौके पर पहुंचे। पशुपालकों की मौजूदगी में आवश्यक कार्रवाई की गई। मृत पाए गए सभी छह पशुओं के शवों को पशु चिकित्सालय भिजवाया गया है।
पशु चिकित्सा टीम द्वारा इन शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

