PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-रीको थाना क्षेत्र के चंद्रवती इलाके में युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर रीको थाना पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। हेड कांस्टेबल कैलाश मीणा ने बताया कि वालाराम पुत्र राजाराम गरासिया निवासी रेडवाकला उम्र 35 साल जो मजदूरी करता है।
दो दिन पहले ट्रैक्टर भरने को लेकर मजदूरी के लिए घर से निकला था। दो दिन से घर नहीं आया तो ग्रामीणों से पता लगा कि युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन के सुपुर्द किया है। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों के बारे में खुलासा नहीं हुआ है।

