PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड | शहर के सदर थाना क्षेत्र के फतेहपुरा में युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि चंदू पुत्र हंसाजी गरासिया उम्र 33 वर्ष ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। बताया कि मृतक सोमवार को घर से मजदूरी करने का कहकर घर से निकला था जो घर वापस नहीं आया। पुलिस ने मृतक के भाई भारमराम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजन के सुपुर्द किया है।

