PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबू रोड रेलवे स्टेशन के बाहर एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। महिला चलते हुए गिर गई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
यह घटना रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के पास हुई। महिला को तत्काल राजकीय अस्पताल आकरा भट्टा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक महिला की पहचान उदयपुर निवासी गौरी कालबेलिया (पत्नी रमेश कुमार) के रूप में हुई है। वह अपने 8 वर्षीय बच्चे के साथ पालनपुर जा रही थी। आबू रोड पहुंचने पर उसकी तबीयत खराब हो गई और वह गिर पड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही शहर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्यूरी में रखवाया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी।
