PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-डॉ. प्यारेलाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में दिनांक 13-01-2026 को अवैध शराब के विरुद्ध बडी कार्यवाही करते हुए मावल पुलिस चौकी पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक कंटेनर से मंहगी किस्म की स्कॉच शराब की 638 बोतलों को जब्त किया जाकर एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया है।
घटनाः- मावल पुलिस चौकी पर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु लगातार सघन नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिक की जा रही थी, दिनांक 13-01-2026 को मावल चौकी पर नाकांबदी के दौरान आबूरोड से पालनपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक कंटेनर को रोककर नियमानुसार चैकिंग की गई तो कंटेनर में खिलौनों के कार्टून की आङ में छुपाई हुई मंहगी किस्म की स्कॉच अंग्रेजी शराब मिली। इस पर कंटेनर चालक जितेन्द्र के कब्जे से कंटेनर में भरी अवैध शराब अंग्रेजी शराब की कुल 638 बोतलों को जब्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। जिससे शराब लाने व सप्लाई देने के सम्बंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार मुल्जिमः-
जितेन्द्र पुत्र श्री रामचंद्र जाति यादव उम्र 38 साल निवासी लखोला पुलिस थाना मानेसर जिला गुडगांव हरियाणा
पुलिस टीमः-
1. लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. प्रमोदकुमार सउनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
3. जयंतिलाल कानि. न. 842 पुलिस थाना आबूरोड रीको
4. प्रकाश कानि.न.55 पुलिस थाना आबूरोड रीको
5. पवनसिंह कानि.न. 266 पुलिस थाना आबूरोड रीको

